Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: बगड़ के निजी स्कूल हॉस्टल में 14 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या

14-year-old girl student commits suicide in Bagard school hostel

आत्महत्या की घटना,सवालिया निशान


झुंझुनूं
जिले के शिक्षा नगरी बगड़ से एक दुखद समाचार सामने आया है। पिरामल गर्ल्स स्कूल की 14 वर्षीय छात्रा जीविका ने छात्रावास में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना का विवरण

बगड़ थाने के एएसआई धूड़ सिंह के अनुसार, सूचना दोपहर 3 बजे सीएचसी बगड़ के डॉ. राजेश शर्मा ने दी। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि जीविका पुत्री दुर्गेश, ब्राह्मण जाति, गुड़गांव की निवासी है। वह कक्षा नवीं की छात्रा थी । पिरामल गर्ल्स स्कूल बगड़ के छात्रावास में रहती है उसने कमरे में आत्महत्या कर ली है।

पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिजन शाम 7 बजे बगड़ पहुंचे और बालिका का अगले दिन पोस्टमार्टम कराया जाएगा। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है और जांच की जाएगी ।

स्कूल का बयान
स्कूल की प्रिंसिपल कविता अग्रवाल ने बताया कि आत्महत्या से लगभग 10 मिनट पहले तक छात्रा सामान्य थी। घटना अचानक हुई और सभी को हैरानी में डाल दिया और लगभग दो साल से स्कूल में पढ़ाई कर रही थी।

पहले भी आ चुके है मामले, सवालिया निशान?
वहीं स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी संस्थान से सम्बंधित गर्ल्स हॉस्टल में पहले भी दो लड़कियों की आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं। जिसके चलते सवाल उठना भी स्वाभाविक है।