सुलताना बाईपास रोड पर तेजाजी महाराज के भव्य मंदिर का पोस्टर जारी
सुलताना। सुलताना बाईपास रोड पर स्थित क्यामसर गांव में बनने वाले 165 फीट ऊंची शिखर वाले श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर का पोस्टर विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम पंचायत समिति सदस्य उम्मेद धनखड़, भाजपा नेता सुनिल लाम्बा और युवा नेता राजेश पूनियां की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
भूमिपूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु
पोस्टर विमोचन के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने क्यामसर में होने वाले भव्य भूमिपूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया। यह मंदिर इलाके के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल होने जा रहा है।
राष्ट्रीय जाट महासंघ का सहयोग
कार्यक्रम में राष्ट्रीय जाट महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र धनखड़, ब्लॉक महासचिव राजेंद्र लाम्बा, ब्लॉक प्रभारी राकेश बोरायण, संगठन महामंत्री राजपाल लाम्बा, प्रवक्ता बलबीर नेहरा, संयुक्त सचिव जगदीश लाम्बा, जगदीश पुनिया और हरीसिंह पुनिया सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
सभी ने इस ऐतिहासिक पहल के लिए ग्रामीणों और तेजा भक्तों का धन्यवाद प्रकट किया।
5 बीघा जमीन पर बनेगा भव्य मंदिर
राष्ट्रीय जाट महासंघ के मार्गदर्शन और स्थानीय तेजा भक्तों के सहयोग से क्यामसर गांव में 5 बीघा भूमि पर यह विशाल मंदिर निर्माणाधीन है।
यहां बनने वाला 165 फीट ऊंचा शिखर (गुम्बद) क्षेत्र का सबसे ऊंचा और भव्य धार्मिक ढांचा होगा।
स्थानीय लोगों में उत्साह
क्यामसर और आसपास के गांवों में इस मंदिर निर्माण को लेकर जबर्दस्त उत्साह है। ग्रामीणों का मानना है कि यह मंदिर न केवल धार्मिक धरोहर बनेगा, बल्कि क्षेत्र के आस्था व पर्यटन का भी बड़ा केंद्र बनेगा।