Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जाट नेता शुभकरण चौधरी ने किया तेजाजी मन्दिर के पोस्टर का विमोचन

Shubhakaran Choudhary unveils poster of 165 ft Tejaji temple Kyamsar

क्यामसर में तेजाजी मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह

झुंझुनूं जिले के क्यामसर गांव में बनने वाले 165 फीट ऊंचे तेजाजी महाराज मंदिर का पोस्टर तीन नंबर रोड पर विमोचित किया गया।
पोस्टर जारी करने का नेतृत्व पूर्व विधायक व जाट नेता शुभकरण चौधरी ने किया।


भूमिपूजन कार्यक्रम में अधिक संख्या में पहुंचने की अपील

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि क्यामसर में होने वाले शिखर (गुम्बद) के भूमिपूजन में बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
इस मौके पर तेजाजी के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।


महासंघ के पदाधिकारियों ने जताया आभार

कार्यक्रम में राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया,
महिला मोर्चा जिला संरक्षक सुभिता पूनियां,
जिला सलाहकार सुमन कटेवा,
उपाध्यक्ष अनिला राहड़,
महासचिव सुनिता गढ़वाल,
तथा दर्शिका प्रॉपर्टीज के डायरेक्टर जगदीश पूनियां उपस्थित रहे।

सभी पदाधिकारियों ने तेजाजी भक्तों का आभार व्यक्त किया और मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की।


5 बीघा में बनेगा भव्य लोकदेवता तेजाजी महाराज मंदिर

राष्ट्रीय जाट महासंघ के मार्गदर्शन और तेजा भक्तों के सहयोग से क्यामसर में तेजाजी महाराज का एक भव्य मंदिर तैयार होने जा रहा है।
मंदिर 5 बीघा भूमि में बनेगा, जिसमें 165 फीट ऊंचा विशाल शिखर (गुम्बद) बनाया जाएगा।