Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

17 वर्षीय लड़की की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

परिजन जता रहे है हत्या की आशंका

चिड़ावा (रमेश रामावत) सूरजगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम लोटिया में गत रात्रि को 17 वर्षीय एक लड़की की संदिग्ध अवस्था में बॉडी मिलने का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान चंचल 17 वर्ष पुत्री सुरेश कुमार मेघवाल निवासी लोटिया के रूप में हुई है। उसके घर से 100 गज की दूरी पर ही पड़ोस के परिवार के ही घर में बालिका का शव मिला है। वहीं एस एच ओ सूरजगढ़ वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतका के परिजन सुबह 10:00 बजे के करीब शव को लेकर थाने आए। इससे पहले उन्होंने पड़ोस के घर से चंचल की बॉडी को लेकर अस्पताल गए वहां से वापस घर गए और सलाह मशवरा कर सूरजगढ़ थाने में पहुंचे। सूरजगढ़ थाने में पहुंचकर परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दी है। वही हम आपको बता दें कि मृतका कुल में चार भाई बहन है तीन बहनें एक छोटा भाई है बहनो में मृतका सबसे छोटी बताई जा रही है वह कक्षा 12 वी की छात्रा है। वही चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है परिजन और ग्रामीण हत्या की आशंका जताकर पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।