Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रिंस इंटरनेश्नल स्कूल में महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती मनाई

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर हुए कार्यक्रम में प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी०एल० कालेर, संस्थान डायरेक्टर निर्मल कालेर, एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेन्द्र सैनी, प्रिंस कैरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ विजय मूँड समस्त स्टाफ़ के द्वारा ज्योतिबाफुले के चित्र पर माला पहनाकर और पुष्प अर्पित कर 198 वीं जयंती मनाई। इस दौरान प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन जी०एल० कालेर ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा किए गए समाज सुधार के कार्यक्रमों को समाज हित में आगे ले जाने का आह्वान किया। संस्थान डायरेक्टर निर्मल कालेर ने कहा कि महात्मा जी का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेन्द्र सैनी, प्रिंस कैरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ विजय मूँड तथा सभी विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।