Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में आज बुधवार को भी 2 नामांकन दाखिल

झुंझुनूं, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिले में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। बुधवार को जिले में 2 नामांकन दाखिल हुए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि मंडावा विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट रोहित प्रजापति ने अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर और नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से शिवनाथ सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। गौरतलब है कि जिले में अब तक 4 नामांकन दाखिल हो चुके हैं। मंगलवार को झुंझुनूं और खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से 1-1 नामांकन दाखिल हुआ था ।