Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: 20 जून को झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर किसान महासभा का धरना

20 June Kisan Mahasabha protest at Jhunjhunu Collectorate

बुहाना, ग्राम ठोठी में अखिल भारतीय किसान महासभा की जिला कमेटी की बैठक कामरेड सूरजभान सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 20 जून को झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर धरना देने का निर्णय लिया गया।


ये रहीं किसानों की मुख्य मांगे

मंदिर माफी की कृषि भूमि पर काबिज किसानों को खातेदारी अधिकार देकर सभी सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाएं।
हाल ही में पकड़ी गई नकली खाद व बीज की फैक्ट्रियों के मालिकों और अधिकारियों को सख्त सजा दी जाए।
सन् 2022-23 की ओलावृष्टि और शीतल प्रकोप से नष्ट फसलों के मुआवजे से वंचित किसानों को तुरंत मुआवजा दिया जाए।
जिले में यमुना नहर का पानी शीघ्र लाया जाए।


नकली खाद-बीज पर कड़ी कार्रवाई की मांग

किसान महासभा ने कहा कि नकली खाद व बीज तैयार करने वाले दोषियों को सरकार तत्काल गिरफ्तार कर सजा दे, ताकि भविष्य में किसानों का नुकसान न हो।


किसान नेताओं ने जताया आक्रोश

किसान महासभा ने आरोप लगाया कि सन् 2022-23 में नष्ट हुई फसलों का मुआवजा अब तक नहीं मिलना सरकार की लापरवाही को दर्शाता है।


बैठक में शामिल हुए ये नेता

राष्ट्रीय सचिव: कामरेड रामचंद्र कुलहरि
जिलाध्यक्ष: कामरेड ओमप्रकाश झारोड़ा
जिला उपाध्यक्ष: कामरेड इंद्राज सिंह चारावास
सदस्य: कामरेड मनफूल सिंह, अमर सिंह चाहर, होशियार सिंह बलौदा, हरी सिंह वेदी, होशियार सिंह चाहर, लक्ष्मीचंद, मांगेलाल आदि।