Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

2000 लोगों को पिलाया एंटी फ्लु काढ़ा

लोगों को एंटी फ्लु काढ़ा पिलाते चिकित्सक
लोगों को एंटी फ्लु काढ़ा पिलाते चिकित्सक

सिंघाना [के के गाँधी ] निदेशालय यूनानी चिकित्सा विभाग जयपुर द्वारा कस्बे के करीब 2000 लोगों को एंटी फ्लु काढ़ा पिलाया गया। आज शुक्रवार को डॉ. एसएस मोहम्मद के नेतृत्व में पुरानी सब्जी मंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने सीएचसी प्रभारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज, हिमांशु पांडे, डॉ. जागृति, डॉ. अलका, मेल नर्स राजेन्द्र सैनी द्वारा कस्बे के लोगों को खांसी, बुखार, जुकाम, बदन दर्द, चिकनगुनिया, डेंगु से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार की देशी जड़ी बुटियों से निर्मित काढ़ा पिलाया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा सहयोग किया गया।