लगभग 3.57 करोड़ की लागत से 21 ट्यूबवेल बनेंगे
सूरजगढ़। विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ़ में लंबे समय से पानी की किल्लत झेल रहे ग्रामीणों के लिए राहत की खबर आई है। विधायक श्रवण कुमार ने बताया कि बजट भाषण में स्वीकृत 21 नए ट्यूबवेल मय विद्युत कनेक्शन की स्वीकृति जारी कर दी गई है।
इन गांवों को मिलेगा फायदा
इन ट्यूबवेल का लाभ सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बावरीयों की मोहल्ला देलवास, धानको का मोहल्ला डागर, कुम्हारों का मोहल्ला गादली, स्वामी वाला मंदिर लाखू, टीबा वाली ढाणी ढाणा, और अन्य 15 गांवों को मिलेगा।
3.57 करोड़ की लागत
नगर कांग्रेस कमेटी सिंघाना अध्यक्ष डी पी सैनी ने बताया कि 21 ट्यूबवेल मय विद्युत कनेक्शन के लिए लगभग 3 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत आएगी।
मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात का नतीजा
विधायक श्रवण कुमार ने हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात कर सूरजगढ़ की बिजली और पानी की समस्या पर चर्चा की थी। इसी का नतीजा है कि इन गांवों के लिए 21 नए ट्यूबवेल की स्वीकृति दी गई है।
कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का भी जिक्र
गौरतलब है कि विधायक श्रवण कुमार ने सूरजगढ़ विधानसभा की बहुप्रतीक्षित कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के लिए 1092 करोड़ 22 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवा कर क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ी उपलब्धि दर्ज की है।
ग्रामीणों ने जताया आभार
सूरजगढ़ विधानसभा के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक श्रवण कुमार का आभार व्यक्त किया। इन ट्यूबवेलों के शुरू होने से पानी की समस्या का स्थायी समाधान होगा और ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।