Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

250 मरीजों ने उठाया चिकित्सा शिविर का लाभ

शिविर का शुभारंभ करते चिकित्सक व अतिथि
शिविर का शुभारंभ करते चिकित्सक व अतिथि

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बे के आरकेजेके बरासिया महाविद्यालय में आज रविवार को स्व. जुगलकिशोर बरासिया की पावन स्मृति में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चिकत्सा शिविर में क्षेत्र के मरिजों ने लाभ उठाया। डॉ. दीपक सैनी व महाविद्यालय संयुक्त सचिव डॉ. एलएन अरडावतिया मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर प्रभारी प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के 250 मरीजों ने जांच एवं परामर्श का लाभ उठाया। शिविर में शैल्वी अस्पताल जयपुर के डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. ताराचंद सैनी, डॉ. मुकेश हरीतवाल, डॉ. वसीम, डॉ. राकेश सैनी सहित आलोक, भरत शर्मा, श्रवण सहित कॉलेज स्टॉफ ने अपना सहयोग दिया।