बुहाना, [रजनीश जांगिड़ ] उपखण्ड स्तर पर राज्य सरकार द्वारा 14 अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत 250 स्मार्ट फोन वितरित किए गए। यादव राम (प्रभारी इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना ) ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रथम चरण में एकल महिला, विधवा महिला, मनरेगा में एक-सौ दिन पूरी हाजरी करने वाली महिला, कक्षा नो से उच्च शिक्षा में पढ़ने वाली छात्राएं सामिल की गई हैं। पात्र महिलाओं को उनके वर्तमान संचालित मोबाइल नंबर पर मैसेज या वाट्सप पर मैसेज भेजकर बुलाए जा रहें हैं।इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत फोन वितरण कार्यक्रम में यादव राम , सांख्यिकी अधिकारी सरिता यादव उत्तम कुमार, दिनेश मान आदि सेवा दे रहे हैं। व्यवस्था कायम रखते हुए पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत 250 स्मार्ट फोन वितरित
