Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बिसाऊ में 3 पीढियों ने किया एक साथ मतदान

झुंझुनूं, जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के दौरान कुछ रोचक दृश्य भी देखने को मिले। ऐसा ही रोचक दृश्य बिसाऊ में देखने को मिला, जब राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, वार्ड नं 9 में मतदान केंद्र संख्या 71 पर 3 पीढ़ियां एक साथ मतदान के लिए पहुंची। यहां दादा भोलाराम जांगिड़, पुत्र सुशील कुमार जांगिड़ और उनके पुत्र राहुल जांगिड़ ने एक साथ मतदान किया। तीनों ने मतदान केंद्र पर सुचारु व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन एवं मतदानकर्मियों को धन्यवाद दिया।

मतदान केंद्र संख्या 71, रा.बा.उ.मा.वि. वार्ड नं. 9 बिसाऊ में तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान….
दादी.. विमला देवी
माता.. ललिता देवी
पोती… मनीषा जाँगिड़
पुत्रवधू .. सुरेश