Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

3 से 26 सितंबर तक आयोजित की जाएगी राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाएं

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षाए

झुंझुनू ,राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की मार्च-मई 2020 में आयोजित होने वाली माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षाए कोविड 19 की परिस्थितियों के चलते सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए 3 सितंबर 2020 से 26 सितंबर 2020 तक आयोजित की जाएगी। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के सचिव रामचंद्र सिंह बगड़िया ने आदेश जारी किया है कि परीक्षा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा में राज्य के 130000 से अधिक परीक्षार्थी प्रविष्ठ होंगे। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र सन्दर्भ केंद्रों पर भिजवाए जा रहे हैं परीक्षा की समय सारणी संस्था की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र ही वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।