Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

आज आया नवलगढ़ का 38 वर्षीय पुरूष नया कोविड संक्रमित

संक्रमित को दोनों डोज का वेक्सीनेशन हो चुका है

झुंझुनू, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि शनिवार को नवलगढ़ के वार्ड नं 5 का 38 वर्षीय पुरूष नया कोविड संक्रमित मिला। साधारण सर्दी जुकाम होने पर एसडीएच नवलगढ़ में 9 दिसम्बर को दिखाया था जहाँ पर कोविड सेम्पल भी लिया था। जिसमे वह पॉजिटव निकला। संक्रमित को दोनों डोज का वेक्सीनेशन हो चुका है। संक्रमित व्यक्ति के परिवार में 6 लोग हैं सभी के सैम्पल लिए जा चुके हैं। संक्रमित चेजे का काम करता है जो घर पर ही काम कर रहा था।