Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

397 बच्चों को लगाया खसरा-रूबेला का टीका

बीसीएमएचओ की मौजुदगी में हुआ टीकाकरण

सूरजगढ़(के के गाँधी) पिलोद गांव के सूर्या वर्ल्ड स्कूल में सरकार के खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को करीब 400 बच्चों को टीके लगाए गए। संस्था निदेशक सुरेन्द्र सिंह ने बताया की ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. श्रवण चौधरी की मौजुदगी में अभिभावकों के सामने बच्चों में टीकाकरण किया गया। प्रोग्राम सहायक प्रमोद गजराज, डॉ. विनेष पुनियां, सुपरवाइजर रामचन्द्र, एलएचवी सुरेश कुमार, एएनएम विमला देवी, कृष्णा देवी की टीम ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाया।