Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जेजेटी में तीसरा निशुल्क चिकित्सा शिविर कल 26 को

डीजेटी अस्पताल प्रभारी गोविंद राम सैनी ने बताया

झुंझुनू, श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिंबडेवाला विश्वविद्यालय परिसर में स्थित श्री देवकरण दास झाबरमल टीबड़ेवाला चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में श्री राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट मुंबई व जिला अंधता निवारण समिति के आर्थिक सौजन्य से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 26 अक्टूबर को प्रातः 9:00 से लगाया जाएगा। जानकारी देते हुए डीजेटी अस्पताल प्रभारी गोविंद राम सैनी ने बताया कि जेजेटी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला ने घोषणा करते हुए कहा कि झुंझुनू जिले को मोतियाबिंद मुक्त किया जाएगा उसी कड़ी में यह तीसरा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मोतियाबिंद आंखों से संबंधित सभी बीमारियों का निशुल्क इलाज व उपचार किया जाएगा। शिविर में ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण भी किए जाएंगे तथा इस शिविर में रोगियों के रहने खाने-पीने व दवाइयां भी निशुल्क दी जाएगी। शिविर में सबसे पहले रोगियों की आंखों की जांच होगी उसके बाद ऑपरेशन योग्य मरीजों को चिन्हित करके उनका ऑपरेशन अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा शिविर में रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर97847211577 संपर्क कर सकते हैं।