Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

40 लाख रूपये का पान मसाला भरा हुआ ट्रक पकड़ा

एंटी इवेजन झुंझुनूं की टीम ने

एंटी इवेजन झुंझुनूं की टीम ने वाहन चैकिंग अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए चोरी की आशंका में एक पान मसाला से भरा ट्रक पकड़ा। उपायुक्त सुनील मील ने बताया की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ट्रक दुधवाखारा(चुरू) में रोककर जांच की गई तो बिना दस्तावेजों के लगभग 40 लाख रूपये का पान मसाला पाया गया। वाहन चालक के द्वारा जांच के दौरान माल परिवहन का ई-वे बिल प्रस्तुत नहीं किया गया। पुछताछ करने पर यह माल दिल्ली के रूवरूप नगर से भरकर बीकानेर और नागौर की फर्म में खाली करना था। सुनील मील ने बताया की भौतिक सत्यापन व विस्तृत जांच के पश्चात माल की वास्तविक कीमत व पेनेल्टी के संबंध में सही सही आंकलन किया जा सकेगा।