Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

गुढा क्षेत्र के 400 युवाओं ने देखी फिल्म द कश्मीर फाइल

नवलगढ़ सिनेमा घर में

गुढा गौडजी, कश्मीरी पंडितों के विस्थापन को लेकर विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई फिल्म दा कश्मीर फाइल को देखने गुढा क्षेत्र के युवा नवलगढ़ के प्रेम सिनेमा पहुंचे। भारत माता के गगनभेदी जयकारों के साथ सुबह दस बजे लगभग चार सौ युवा कार्यकर्ता गुढा से बसों द्वारा रवाना होकर नवलगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने सामूहिक रूप से फिल्म में दिखाई गई कश्मीरी पंडितों के साथ हुई ज्यादतियों की हकीकत से रूबरू हुए। इस दौरान किसान संघ के दिनेश शर्मा,मनोज कुमार, भा ज पा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जयसिंह माठ,भा ज पा जिला प्रवक्ता पवन शर्मा, बालाजी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,राजू मराठा, नरेन्द्र बराला, मुकेश बराला,दिनेश कुमावत, विकास ढेवा, राहुल केड, प्रशान्त शर्मा, ओमप्रकाश भाकर, सांवरमल कुलहरि, सुखदेव मेहरा,भवनेश बराला, विकास बराला, पुष्पेन्द्र गढला,अनुज कुमार,सवाई सिंह छावसरी, रामजीलाल सैनी, रमेश सैनी आदि मौजूद रहे।