Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), अजब गजब

बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान मे आया नया आयाम।

पिता के निधन के बाद बडे पुत्र द्वारा पगडी धारण करने का रिवाज तो पीढियों से चलता आ रहा है। लेकिन कोई पुत्री अपने पिता के उतराधिकारी के रूप मे पगडी पहने ये सुनने मे अजीब लगता है। परन्तु वर्तमान मे बेटी बचाओं बेटी पढाओ अभियान के सन्दर्भ मे ये गजब की सोच है। इस सोच को साकार बनाया है चिराना के एक कुमावत परिवार ने। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिराना के श्योपाल कुमावत के पुत्र अशोक कुमावत की एक सडक दुर्घटना मे मृत्यु हो गयी। इसके बाद तो मानो परिवार पर दुखो का पहाड ही टूट पडा। बावजूद इसके इस परिवार ने बेटी बचाओं बेटी पढाओ अभियान की मुहीम मे एक नया अघ्याय जोड दिया। इसमे उन्होने अशोक कुमावत की मृत्यु के पश्चात उसकी दो साल की पुत्री कीर्ति को पगडी बाध कर बेटी बचाओं बेटी पढाओ अभियान के लिए एक नया आयाम स्थापित कर दिया है। जो कि काबिल ए तारिफ है।