Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

टीबड़ेवाला अस्पताल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर में 52 लाभान्वित

झुंझुनू, जेजेटी यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित देवकरण दास झाबरमल टीबड़ेवाला चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र की ओर से ग्राम चुडैला में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 52 रोगियों का निशुल्क उपचार कर दवा दी गई। इस शिविर में डॉ सीताराम शर्मा व उनके सहयोगी दलीप कुमार अंजू सुमन सुरेश कुमार आदि ने अपनी सेवाएं दी। यह शिविर चुडैला ग्राम सहित आसपास के गांव में निरंतर लगाया जाएगा शिविर मैं रोगियों की शुगर ब्लड आदि की जांच भी कराई गई।