Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

57 बोतल अवैध बियर की बरामद

पचेरी थाना पुलिस की कार्रवाई

पचेरी थाना पुलिस ने कल शाम कार्रवाई करते हुए राजस्थान निर्मित बियर की 5 कार्टूनों में 57 बोतल अवैध रूप से बरामद की। थानाधिकारी भरत लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर भालोठ से बुहाना रोड रोही भालोठ में नाकाबंदी की गई जिससे शाम को बुहाना की तरफ से एक मोटरसाइकिल नंबर आरजे 18 एस यू 5438 पर दो व्यक्ति चालक महेंद्र पुत्र दलीप सिंह जाति जाट निवासी भालोठ जगजीवन राम पुत्र जवाहरलाल जाति मेघवाल निवासी बेरी थाना महेंद्रगढ़ आए। जिनको चेक किया तो उनके पास मोटरसाइकिल पर राजस्थान में निर्मित 57 बोतल बियर की अवैध रूप से बरामद की गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल को जप्त कर मुलजिमो को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।