Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

60 हजार लूट हवाई फायर कर लूटेरे फरार

शराब के ठेके से

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] झारोड़ा गांव के शराब ठेके से बदमाशों ने हवाई फायर कर पेसों से भरा गल्ला लूटकर ले गए। कुहाड़वास निवासी मौनू पुत्र रणवीर जाट ने पुलिस थाना बुहाना में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस्माइलपुर झारोड़ा के सुनिल जाट, सोहली का विनोद उर्फ टाईगर, अनिल यादव, रवि, बुहाना का सोनू उर्फ टकला, भालोठ का अमित मेघवाल, सुरेहती का अंकित उर्फ धोलू समेत दो- तीन अन्य बोलरो में सवार होकर आए। एक राय होकर ठेके पर मौजूद मौनू के साथ साथ मारपीट करने लगे। इस दोरान शराब ठेके व सामने खड़ी कैम्पर गाड़ी तोड़फोड़ भी की। देशी कट्‌टे से हवाई फायर कर गल्ले से 60 हजार रुपए निकाल ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।