Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: 60 वर्षीय संत ने 30 घंटे में तीन परिक्रमा कर भीम का रिकॉर्ड तोड़ा

60 year old saint completes three parikramas in Lohargal Udaipurwati

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं)। प्रसिद्ध मालखेत बाबा की 24 कोसी परिक्रमा में इस बार एक अनूठा इतिहास बना। रतनगढ़ के खुडेरा निवासी 60 वर्षीय संत गीतानाथ महाराज ने पांडव भीम का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

प्राचीन मान्यता के अनुसार, भीम ने 24 घंटे में एक परिक्रमा पूर्ण की थी। लेकिन संत गीतानाथ महाराज ने मात्र 30 घंटे में तीन परिक्रमा पूरी कर नया रिकॉर्ड बना दिया


220 किलोमीटर पैदल यात्रा

इस अद्भुत संकल्प के दौरान महाराज ने अरावली की कठिन पहाड़ियों और उबड़-खाबड़ रास्तों पर लगभग 220 किलोमीटर पैदल यात्रा की। आम श्रद्धालु जहां 4–5 दिन में एक परिक्रमा पूरी करते हैं, वहीं महाराज ने लगातार 30 घंटे में तीन परिक्रमा पूरी की।


संकल्प और शुरुआत

संत गीतानाथ महाराज ने सूर्यकुंड गौमुख से निकलने वाले पवित्र जल को हाथों में लेकर यह संकल्प लिया।
उन्होंने मंगलवार सुबह 4:30 बजे पहली परिक्रमा शुरू की, जो कोट बांध, शाकंभरी, सकराय भगोवा, नाग कुंड, खाकी अखाड़ा, शोभावती, नीमड़ी घाटी और रघुनाथगढ़ खोरी कुंड होते हुए सूर्यकुंड तक पूरी की।

बिना रुके उन्होंने दूसरी और फिर तीसरी परिक्रमा शुरू की। बुधवार रात 10 बजे तीसरी परिक्रमा पूरी कर सूर्यकुंड पहुंचे।


साधु-संतों की प्रतिक्रिया

कोट बांध प्राचीन शिव मंदिर महंत योगश्री नाथ महाराज ने बताया,
“संत गीतानाथ महाराज ने लगातार परिक्रमा लगाकर 30 घंटे में तीन बार यात्रा पूरी कर अद्भुत उदाहरण पेश किया है।”

संत ने बताया कि वे पिछले 20 सालों से परिक्रमा कर रहे हैं और हर साल एक परिक्रमा पूरी करते आए हैं। लेकिन इस बार उन्होंने नया संकल्प लेकर चमत्कारी रिकॉर्ड बनाया।