Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

66 किलो घी ब्रांड डेयरी नाइस जब्त कर जाँच के लिए भिजवाया

नवलगढ़, राज्य सरकार के शुद्ध आहार मिलावट परिवार अभियान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा जयपुर, जिला कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुंझुनू के दिशा निर्देशों की पालना में आज नवलगढ़ में फर्म श्री लक्ष्मी ट्रेडिंग एजेंसी का निरीक्षण कर 66 किलो घी ब्रांड डेयरी नाइस जब्त करते हुए नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाया गया।