Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू जिले में आज एक मौत के साथ 69 नये कोरोना केस

सावधानी जरुरी है – कोरोना आल रेडी रिटर्न

झुंझुनू, झुंझुनू जिले में आज कोरोना के चलते एक मौत होने का मामला भी सामने आया है इसके साथ ही जिले में कुल 69 कोरोना के नये मामले भी सामने आए हैं। सीएमएचओ डॉ छोटे लाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि नवलगढ़ से छ, चिड़ावा से 14, उदयपुरवाटी से दो, खेतड़ी से 12, मलसीसर से 5, सूरजगढ़ से 13, झुंझुनू ग्रामीण से 4, झुंझुनू शहरी क्षेत्र से 9, बुहाना से 4 मामले सामने आए है इसके साथ ही 6 कोरोना मरीजों ने रिकवरी भी है।

Nawalgarh :- 6
Chirawa :- 14
Udaipurwati :- 2
Khetri :- 12
Malsisar :- 5
Surajgarh :- 13
Jhunjhunu (R) :- 4
Jhunjhunu (U) :- 9
Buhana :- 4
Total Case :- 69
Death :- 1
Today Recover :- 6