ग्राम पंचायत बीबासर में उपचुनाव में 73.05% मतदान

झुंझुनू, ग्राम पंचायत बीबासर में पंचायत समिति सदस्य के लिए वार्ड नंबर 11 के लिए हुए उपचुनाव में 73.05 प्रतिशत मतदान हुआ। झुंझुनू विकास अधिकारी राकेश जानू ने बताया कि कुल 4765 मतदाताओं में से 3481 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।