Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

730 पेटी शराब की जब्त, दो गिरफ्तार

चिड़ावा आबकारी विभाग ने

आबकारी विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त किया है तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। थानाधिकारी प्रहलाद मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पिलोद चेक पोस्ट पर सहायक आबकारी अधिकारी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोका गया तथा उसमें गहनता से तलाशी ली गई तो 730 पेटी शराब मिली। शराब पकड़े जाने के डर से चालक व परिचालक ने शराब के ऊपर पीली मिट्टी से भरे कट्टे डाल रखे थे जिसमें पशु आहार जैसी सामग्री थी। ऊपर आधे ट्रक में कट्टे भरे हुए थे तथा इसके नीचे अवैध शराब भरी थी लेकिन पक्की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग ने कट्टे उतरवाकर चैक किया तो पूरा ट्रक शराब से भरा हुआ था। ट्रक को जब्त कर आबकारी थाने लाया गया जहां शराब को बाहर निकाला तो 730 पेटी अवैध शराब मिली। पूछताछ में चालक ने बताया कि यह शराब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महेंद्रगढ़ हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी। वहां इस शराब को मतदाताओं में वितरित करना था। ट्रक चालक सपोरा बाड़मेर निवासी चंपालाल व खलासी गणेश को गिरफ्तार कर लिया गया।