Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं के न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस

Students perform patriotic songs at Independence Day celebration in Jhunjhunu

झुंझुनूं में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस

झुंझुनूं स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक शिक्षण संस्थान में सोमवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।

ध्वजारोहण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

कार्यक्रम में ध्वजारोहण भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया द्वारा किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत, कविताएं और भाषण प्रस्तुत किए।

वीर शहीदों को किया याद

अपने उद्बोधन में प्यारेलाल ढूकिया ने कहा –
“हमें यह आजादी वीर शहीदों के त्याग और बलिदान से मिली है। हमें संकल्प लेना चाहिए कि जाति, धर्म और भाषा से ऊपर उठकर एक सशक्त, शिक्षित और विकसित भारत का निर्माण करें।”

शिक्षा और अनुशासन पर जोर

संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा –
“अनुशासन, समय का सदुपयोग और कर्तव्यों के प्रति निष्ठा ही देश के विकास में हमारा योगदान है।”

विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक संदेश

प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में देशभक्ति का अर्थ लगन और मेहनत से अध्ययन करना है।
प्रधानाचार्या निधि सिहाग ने विद्यार्थियों को ‘नया भारत’ थीम और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. सुमन जानू, डॉ. अनुपम शर्मा, चंचल सैनी, अन्य स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मंच संचालन मंगल जांगिड़ ने किया।