Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

आवारा सांड की टक्कर से 80 वर्षीय वृद्धा की हुई मौके पर मौत

उदयपुरवाटी के गांव किरोड़ी नोहरा का है मामला

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पहाडिला के आदर्श गांव किरोड़ी नोहरा की 80 वर्षीय वृद्धा की सांड की टक्कर मारने से मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार परिजन श्री राम स्वामी ने बताया कि घर के दरवाजे पर मेरी माता माली देवी पत्नी प्रभु दास स्वामी उम्र 80 वर्ष वार्ड नंबर 7 गांव किरोड़ी नोहरा, जोकि जो कि घर से बाहर बड़े भाई के घर जा रही थी। जिसे गेट से बाहर निकलने के दौरान आवारा सांड ने टक्कर मार-मार कर घायल कर दिया। पास में ही दुकानदार जुगल की सूचना पर परिजन व पड़ोसी दौड़ कर आए। जिसे निजी वाहन से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर डॉक्टर पंकज सर्वा की टीम ने माली देवी को मृत घोषित कर दिया। यह कोई पहला मामला नहीं है। इस आवारा पशु के द्वारा पहले भी माली देवी को दो बार टक्कर मारी गई थी। जिससे पहले भी हाथ पैर फैक्चर हो गए थे। आज फिर उसी आवारा सांड के द्वारा हमला किया गया। जिससे वृद्धा की मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस थाने में दी गई, सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा तथा 80 वर्षीय वृद्धा का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।