Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

9 महीने पहले सडक़ हादसे में घायल युवक की मौत

जीणी रोड़ पर नाथजी के कुएं के पास पीक अप ने पीछे से टक्कर मारी थी

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] करीब 9 माह पहले सडक़ हादसे में घायल हुए युवक ने मंगलवार रात को जयपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के कस्बे के वार्ड नं 2 निवासी शिवलाल सांगवान का पुत्र सुनिल कुमार 2 अक्टुबर को गांव से अपने ननिहाल जा रहा था रास्ते में जीणी रोड़ पर नाथजी के कुएं के पास पीक अप ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाईक आगे चल रहे ऊंटगाड़े से टकरा गई। हादसे में सुनिल के सिर में गंभीर चोट आई जिसे एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया जहां पर लगातार दो महीने ईलाज चला लेकिन सुनिल को होश नही आया उसके बाद घर भेज दिया। घर पर भी सुनिल बेहोशी की हालत में रहा पांच दिन पहले अचानक तबियत बिगड़ी परिजन दुबारा जयपुर लेकर गए जहां पर मंगलवार को सुनिल ने दम तोड़ दिया।