Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

98 पेटी पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब कैंपर गाड़ी सहित बरामद

पुलिस थाना चिड़ावा व स्पेशल टीम झुंझुनू द्वारा

झुंझुनू, चिड़ावा थाना अंतर्गत पुलिस महा निरीक्षक जयपुर रेंज, पुलिस अधीक्षक झुंझुनू गौरव यादव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार मीणा, वृताधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा के सुपरविजन में आज अवैध शराब बड़ी मात्रा में जप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत चिड़ावा थाना व जिला स्पेशल टीम झुंझुनू की संयुक्त कार्रवाई से रोही गिडानिया के पास नाकाबंदी करते हुए एक बिना नंबरी कैंपर गाड़ी सहित अंग्रेजी शराब की 98 पेटियां के कुल 4704 पव्वे बरामद किए जाकर मामला दर्ज किया गया। इसके साथ ही अनुसंधान जारी है और मुल्जिमान की तलाश जारी है।