Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

एक देशी पिस्टल मय 05 जिन्दा कारतुस जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

एजीटीएफ व पुलिस थाना नवलगढ़ की संयुक्त कार्यवाही

झुंझुनू, विधानसभा उप चुनाव को मध्य नजर रखते हुए अवैध हथियार,मादक पर्दाथ,जुआ सटटा/ अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एजीटीएफ टीम जिला झुन्झुनु एव पुलिस थाना नवलगढ पर गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 06.11.2024 को जरिये दुरभाष सुरेन्द्र कुमार कानि0 1354 एजीटीएफ टीम नवलगढ द्वारा सुरेश कुमार सउनि को सूचना दी कि दो लडके बिना नम्बर की मोटरसाईकिल लिये जोहड की ढाणी बदराणा जोहड के पास कच्चे रास्ते पर खडे है जिनके पास अवैध हथियार हो सकता है। उक्त ईतला पर मौके पर मय जाप्ता के पहुँच कार्यवाही करते हुये दोनो को डिटेन कर तलाशी ली तो 01 अवैध देशी पिस्टल मय 05 जिन्दा कारतुत मिले जिनको कब्जे पुलिस लिया जाकर कार्यावाही करते हुये मुलजिमान को गिर0 कर 01 अवैध देशी पिस्टल मय 05 जिन्दा कारतुत एव बिना नम्बरी मोटरसाईकिल को जप्त कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गहनता से अनुसंधान व पुछताछ जारी है।