Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

बजट में बीजेपी की अस्थिर सरकार की झलक – सुंडा

झुंझुनू, केंद्र सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने इस फेल बजट बताया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने बजट से देशवासियों को निराशा दी है। उन्होंने कहा कि केवल बिहार और आंध्रप्रदेश पर मेहरबानी यह बताता है कि बीजेपी अपनी अस्थिर सरकार को बचाना चाहती है। राजस्थान के लिए कोई खास सौगात नहीं। युवाओं, महिलाओं और सभी वर्गों को निराशा हाथ लगी है।