Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

झुंझुनू में मिली अवैध अंग्रेजी शराब की 23 पेटी में कुल 269 बोतलें

जिला स्पेशल टीम व थाना कोतवाली को मिली बड़ी सफलता

झुंझुनू, जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी आईपीएस ने बताया कि जिले में अवैध शराब, अवैध हथियार आदि के संबंध में कार्यवाही हेतु समस्त थानों एवं डीएसटी को निर्देश दिये गये थे। जिसके फलस्वधरूप आज 8-9-24 को जिला स्पेंशल टीम व थाना कोतवाली झुन्झुनूं द्वारा आजम नगर, कस्बा झुन्झुनूं में अज्ञात मकान से अवैध अग्रेजी शराब की कुल 23 पेटीयां जिसमें कुल 269 बोतल जब्त की गई है। इस कार्यवाही पर एसपी द्वारा टीम को हौसला आफजाई हेतु 10,000 रूपये ईनाम की घोषणा की गई है।

आज थाना कोतवाली को डीएसटी से इतला मिली कि आर आर अस्पताल के पास राव टावर वाली गली , आजम नगर झुन्झुनूं में एक मकान में अवैध अग्रेजी शराब रखी हुई है। जिस पर थाना कोतवाली के श्री रामनिवास उनि मय जाप्ता द्वारा उक्त मुताबिक ईतला के मकान को चैक किया गया तो एक कमरे के अन्दर अंग्रेजी शराब की 23 पेटीयां जिनमें कुल 269 अग्रेजी शराब की बोतले जो विभिन्न् ब्रांड की थी। जिनको जब्त किया जाकर अज्ञात मुलजिमों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।