Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

आबकारी विभाग का गार्ड सात हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

आज झुंझुनू आबकारी विभाग का गार्ड संदीप झुंझुनू के ही एक देसी शराब के ठेके के संचालक प्रताप सिंह जाट से 7000 रु की मंथली की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हो गया। सीकर एसीबी के डिप्टी कमल प्रसाद के नेतृत्व में हुई आज इस कार्रवाई में झुंझुनू आबकारी विभाग का गार्ड संदीप रंगे हाथों सात हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हो गया। सीकर एसीबी के डिप्टी कमल प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि कल हमें झुंझुनू के बस स्टैंड के पास स्थित देशी शराब के ठेके का संचालक प्रताप सिंह जाट ने शिकायत दर्ज करवाई कि हमें झुंझुनू आबकारी विभाग का निरीक्षक संजीव शर्मा अपनी मंथली रिश्वत की राशि लेने के लिए बार-बार फोन करके हमें परेशान कर रहा है और हमें आबकारी विभाग में बुला रहा है। इस पर सीकर एसीबी टीम ने जब सत्यापन करवाया तो शिकायत सही पाई गई जिसके तहत आज सीकर एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के संदीप गार्ड को गिरफ्तार किया। सीकर टीम के डिप्टी कमल प्रसाद ने बताया कि संदीप गार्ड ने जब सात हजार की रिश्वत शराब के ठेके के संचालक से ली तो उसने झुंझुनू आबकारी विभाग के निरीक्षक संजीव शर्मा को फोन करके पूछा कि आप की बात कितने में हुई है तो उन्होंने बताया कि सात हजार में डील हुई है आप सात हजार इन से ले लो। सीकर एसीबी टीम ने गार्ड को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं आबकारी विभाग का निरीक्षक संजीव शर्मा आबकारी विभाग में नहीं मिला। गौरतलब है कि झुंझुनू आबकारी विभाग और शराब माफियाओं की मिलीभगत जग जाहिर है खुलेआम यहां राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना की जाती है रात 8:00 बजे बाद जमकर शहर में या ग्रामीण इलाको में खुलेआम शराब की बिक्री की जाती है। कई बार आबकारी विभाग में लोगों ने इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई मगर आबकारी विभाग ने अपनी मंथली की राशि को बचाने के लिए कभी अवैध तरीके से बिकने वाली शराब पर कोई कार्रवाई नहीं की है।