Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

आदर्श पब्लिक स्कूल रतन शहर ने एक बार फिर लहराया परचम

पांचवीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम

रतन शहर स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर पांचवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना परचम लहरा दिया है। संस्थान के निदेशक महेश कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पांचवीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहने पर विद्यालय प्रांगण में आज प्रतिभाओं का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में 10 विद्यार्थियों ने A+ ग्रेड, 50 विद्यार्थियों ने A ग्रेड व 8 विद्यार्थियों ने B ग्रेड प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर स्कूल निदेशक ने समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।