Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

आदर्श बाल निकेतन झुंझुनूं में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

झुंझुनूं प्रगति सघं की ओर से सचांलित आदर्श बाल निकेतन उच्च मा. विद्यालय में श्री बिलासराय काशीनाथ गाडिया चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के सौजन्य से 28 वीं वाद-विवाद प्रतियोगिता शुक्रवार को प्रात: 9:30 बजे आयोजित की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी वस्त्र व्यवसायी पवन कुमार गाडिया, कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी गीलुराम मोदी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। अतिथियो एवं निर्णायको का स्वागत स्कूल प्रबन्ध समिति की ओर से दुपट्टा ओढ़ाकर प्रतीक चिह्न भेंट कर किया गया। प्रबन्ध समिति के सचिव परमेश्वर हलवाई ने स्वागत भाषण दिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय वर्तमान समाज में वृद्धाश्रम समाज की जरुरत रखा गया था जिसके पक्ष एंव विपक्ष में जिले की 18 स्कूलो के प्रतिभागियो ने अपनी ओजस्वी शैली में अपने अपने तर्क रखकर श्रोताओं को आज के ज्वलंन्त मुद्वे पर झकझोर के रख दिया। प्रतियोगिता में विजेताओ को पुरुस्कृत किया गया।