झुंझुनूं, जिले में अब 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगाए जाएंगे ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के अभिभावकों को सुविधा मिल सके।
जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि
“आधार कार्ड से वंचित बच्चों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द आधार सुविधा से जोड़ा जाए।”
उन्होंने कहा कि यह अभियान जिले में शत-प्रतिशत आधार कवरेज सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
30 हजार बच्चों को मिलेगा लाभ
महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में करीब 30 हजार बच्चे अभी तक आधार कार्ड से वंचित हैं।
इन बच्चों के कार्ड डाक विभाग के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनाए जाएंगे।
आवश्यक दस्तावेज
शिविर में आधार कार्ड बनवाने के लिए
- बच्चे के साथ माता या पिता में से किसी एक की उपस्थिति जरूरी होगी।
- साथ में अभिभावक का आधार कार्ड और बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में चर्चा
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. गर्ग ने इस अभियान की तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अभिभावकों को मिलेगी बड़ी राहत
इस पहल से अभिभावकों को बच्चों का आधार बनवाने के लिए
बैंक या पोस्ट ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
शिविर आंगनबाड़ी स्तर पर होने से ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह सुविधा आसानी से उपलब्ध होगी।
