झुंझुनू, – आदिवासी सेवा संस्थान, झुंझुनू की नई कार्यकारिणी का गठन व शपथ ग्रहण समारोह रविवार को जिला मुख्यालय स्थित मीणा छात्रावास में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज घुमरिया ने की।
इस मौके पर संस्थान की नवीन कार्यकारिणी के रूप में निम्न पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई:
पदाधिकारी नियुक्ति विवरण
- महासचिव – डॉ. कमल मीणा
- उपाध्यक्ष – रतन जोधपुरा, हरिसिंह भड़ूँदा खुर्द
- सचिव – राकेश मीणा पचलगी
- ऑफिस सचिव – कमलेश मीणा चकबास
- विधि सलाहकार – एड. शंकरलाल मीणा, एड. राजेश मीणा, एड. धर्मवीर मीणा, एड. रामनिवास मीणा
- संरक्षक – बनवारी मीणा, दलीप मीणा, बालूराम, सुरेश मीणा किशोरपुरा, सुरेन्द्र भोजासर
- संगठन मंत्री – बलबीर मीणा लाललोढ़ा, अमित मीणा बाजीसर
- कैशियर – सांवरमल मीणा
मुख्य वक्तव्य और उद्देश्यों पर जोर
समारोह में वक्ताओं ने समाज में शिक्षा, संस्कार और संगठित प्रयासों की आवश्यकता पर बल देते हुए कुरीतियों को दूर करने का संकल्प दोहराया। सभी ने मिलकर समाज के युवाओं को मार्गदर्शन देने और सामूहिक प्रयासों से उन्नति की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।
उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर सुशील मीना, बृजमोहन मीना, धीरेंद्र मीना, डी. पी. मीणा, किरोड़ीमल मीणा, शीशपाल मीणा चकबास, श्रवण मीणा बिसाऊ, सुरेन्द्र घुमरिया, हरिराम मीणा, बनवारीलाल भगेरा, रामसिंह मीणा, होशियार मीणा,
कैलाश मीणा, परमेश्वर मीणा, धर्मपाल, जगदीश टोडी, बाबूलाल रिजानी, जयपाल मीणा, डॉ. कृष्ण मीणा, विजयकुमार बिबासर, रवि मीणा सिंघाना,
रतिराम, प्रभातीलाल, टोडाराम मीणा, कुलडाराम लूना, सतवीर लॉयल, हजारी मीणा, रामानंद छापोला, रघुवीर मीणा, नरेन्द्र चकबास, भागीरथ वाहिदपुरा, अनिल मीणा बजावा आदि उपस्थित रहे।