Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

आगजनी से घरेलु सामान जलकर हुआ राख

सिंघाना, एक गरीब परिवार का आशियाना जलने से उसका घरेलु सामान जलकर राख हो गया जिससे गरीब परिवार को शाम को खाने के लाले पड़ गए। जानकारी के अनुसार ईश्कपुरा निवासी रमेश कुमार पुत्र भगुराम की झोंपड़ी में शुक्रवार देर शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे झोंपड़ी में रखी छह बोरी गेहुं, चारपाई कपड़ों सहित करीब 50 मण पशु चारा जल गया वहीं पास की झोंपड़ी में बंधी एक गाय भी झुलसने से घायल हो गई, 6 मुर्गियां भी जल गई। घरेलु सामान जल जाने के कारण पिडि़त रमेश कुमार व उसके बच्चों के सामने खाने के लाले पड़ गए। पड़ौसियों ने जैसे तैसे करके पिडि़त के परिवार को भोजन उपलब्ध करवाया।