Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

आगजनी से हजारों का सामान जलकर राख

कस्बे के वार्ड सात में

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] नगरपालिका में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत वार्ड सात निवासी शुभाष चांवरिया के मकान पर गुरुवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमे उसका हजारो रुपयों का घरेलु सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार सफाई कर्मी शुभाष गुरुवार को अपनी ड्यूटी करने नगरपालिका में आया हुआ था। इसी दौरान दोपहर 12 बजे के करीब उसके मकान में ऊपर के चौबारे में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटे देख परिजनों ने शुभाष व पालिका को आगजनी की सूचना दी। सूचना पर शुभाष व पालिका के फायर कर्मी अजय शर्मा व नविन फायर बिग्रेड की गाडी को लेकर मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक बेड,कूलर,अनाज,छत्त की शेड सहित अन्य सामान जलकर राख हो चूका था।