Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

आपसी कहासुनी को लेकर सास और बहु में हुआ झगड़ा कलयुगी बहु ने सास के साथ मारपीट कर फेंका गर्म पानी सास को गंभीर हालत में किया झुंझुनूं रैफर

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी] कस्बे के वार्ड 6 में सास और बहु के बीच हुए झगड़े में मानवता को शमर्सार करने की वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी बहु मुकेश देवी ने पहले अपनी सास बाला देवी मेघवाल की जमकर पिटाई की और फिर उबलते गर्म पानी को सास पर डाल कर मारने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार अनुसार वार्ड छह निवासी दुलीचंद महरिया व उसका पुत्र सुबह मजदूरी करने घर से बाहर गए थे। घर में सास व बहु दोनों थी इसी दौरान घरेलू विवाद के कारण बहु मुकेश ने अपनी सास बाला देवी की जमकर पिटाई की और जब उसका दिल नहीं भरा तो उसने गैस के उपर रखे खोलते पानी को उठाकर सास बाला देवी पर फेंक दिया। जिसके कारण सास गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गई। वारदात के बाद आरोपी बहु मौके से फरार फरार हो गई वही पीडि़त महिला का शोर सुनकर पडोसियों ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जानकारी पीडिता के पति को मिली तब वो भी अस्पताल पहुंच गया। डॉक्टरों ने बताया घायल महिला करीब 30 प्रतिशत से अधिक झुलस गई। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीडिता के बयान दर्ज किये। महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू के बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया। इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया की पीडि़त परिजनों ने उपचार का हवाला देकर अभी कोई रिपोर्ट नहीं दी है फिर भी पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।