Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

आरोपियों की गिरफ्तारी के मांग को लेकर डीएसपी को दिया ज्ञापन

पीपली चौक में हुई घटना को लेकर

नवलगढ, कस्बे के व्यापारियों व एक पक्ष के लोगो की ओर से आज नवलगढ पुलिस उप अधीक्षक रामचंद्र मूंड को एक दिन पहले पीपली चौक में हुई घटना को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से लोगो की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार करने व उचित कार्यवाई करने की मांग की गई। वही वार्ता के दौरान लोगो ने प्रसाशन से कहा कि यदि दो दिन में उचित करवाई नही होते है तो अनिशिचत कालीन बाजार को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान भाजपा नेता जगदीश प्रसाद सैनी, भाजपा के जिला मंत्री योगेन्द्र मिश्रा, व्यापार मंडल के मुरारीलाल सुंदरिया, बी एल सैनी, मनीष बिश्नोलिया, श्रवण सैनी, राजेन्द्र सैनी सहित कई व्यापारीगण मौजूद थे।