Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

आशीर्वाद पैलेस में चौथे दिन भी रही गणपति महोत्सव की धूम

कोरोना के मध्येनजर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ

झुंझुनूं, आशीर्वाद पैलेस हाउसिंग सोसायटी के तत्वाधवान में कोरोना के मध्येनजर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चूणा चौक रानी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस में पांच दिवसीय गणपति महोत्सव में चतुर्थ दिवस पर मंगलवार प्रात: 8 बजे अशोक कुमार गुप्ता, केशव पंसारी एवं रामबाबु तुलस्यान ने सपरिवार विधिविधान के साथ पन्डि़त महावीर प्रसाद शर्मा बीदासर वालों के आर्चायत्व में गणपति पूजा-अर्चना करवायी। आरती के पश्चात्त सभी को प्रसाद वितरण किया गया। आशिष मोहनलाल तुलस्यान द्वारा गणपति मूर्ति एंव स्टेज की डेकोरेशन शानदार रही। जानकारी देते हुए सीए प्रशान्त तुलस्यान ने बताया कि गत सोमवार रात्रि को गणपति आरती के पश्चात्त आयोजित मनोरंजन गेम्स के क्रम में आकर्षक हाउजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का कुशल संचालन नेहा एवं निधी रिंगसिया, प्रेरणा, प्रांजल एंव स्तुति ने करते हुए हाउजी नये तरिके से करवाकर सभी का भरपूर मनोरंजन किया एवं संचालन कर रही सभी पांचों बेटियों को उनके द्वारा किये जा रहे मनोरंजन गेम्स के कुशल संचालन हेतू दुपट्टा पहनाकर पुरुस्कृत भी किया गया। जानकारी देते हुए डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि 26 अगस्त तक गणपति पूजा कार्यक्रम होगा। गणपति पूजा में केशरदेव तुलस्यान-डॉ.डी.एन.तुलस्यान, कालुराम तुलस्यान, राधेश्याम-सुशील तुलस्यान, सुशील-प्रवीण रिंगसिया, श्रवण रिंगसिया, अशोक-अनुज गाडिय़ा, दामोदर-पवन गुढ़ावाला, रतनलाल-अनुप टिबड़ेवाला, केशव पंसारी, अशोक गुप्ता, विजय कुमार-सुनील कुमार तुलस्यान, राजेश -लखन राणासरिया, सीए प्रशान्त तुलस्यान सहित परिवार जन उपस्थित रहे।