Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

आत्महत्या की कोशिश करने वाले बाबूलाल सैनी के भाई ने कराया मामला दर्ज

गुढ़ा गौड़जी थाने में

आज गुडा गांव में एक व्यक्ति बाबूलाल सैनी ने स्वयं पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया। इस मामले को लेकर बाबूलाल सैनी के भाई ने आज रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थानाधिकारी गुढ़ा गौड़जी हरदयाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी मोतीलाल सैनी ने थाने में रिपोर्ट दी है कि मेरे बड़े भाई जो कि गुड़ा ग्राम में मकान बनाकर रहता है। उसको वन विभाग के लोग तीन चार महीने से टॉर्चर कर रहे थे। जिसके कारण उसने आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। उसको न्याय दिलाया जाये। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। वही हम आपको बता दे कि गुड़ा गांव में वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए गई। वही विरोध में गुड़ा निवासी बाबूलाल सैनी ने आत्मदाह कोशिश करते हुए स्वयं को आग लगा ली। आत्मदाह के प्रयास में आग लगे बाबूलाल को देख वन विभाग की टीम मौका छोड़ कर भाग खड़ी हुई।गंभीर रूप से झुलसे बाबूलाल सैनी को पहले सीएचसी पहुंचाया वहा से उसे बी डी के अस्पताल झुंझुनू रैफर किया गया जिसको बाद में दोपहर ढाई बजे के लगभग जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया।