Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

सातवीं कक्षा के अभय न्यौला ने पहले ही प्रयास में निर्भय होकर लगाया कांस्य पर निशाना

9वीं सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में जीता पदक

झुंझुनू, कुछ प्रतिभाएं जन्मजात होती है और थोड़ी सी प्रेरणा से ही वह उभर कर सामने आ जाती है। महज 2 महीने के चैंपियन स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी के छोटे से प्रशिक्षण के बाद पहले ही प्रयास में केंद्रीय विद्यालय झुंझुनू के सातवीं कक्षा के विद्यार्थी अभय न्यौला ने अपने पहले ही प्रयास में 12 वर्ष तक के वर्ग में 10 मीटर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक पर सटीक निशाना लगाया है। 9वीं सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में अभय न्यौला ने कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभय न्यौला महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला के पुत्र हैं उपनिदेशक विप्लव न्यौला की एक पुत्री भी हैं जो कि एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। न्यौला परिवार की नन्ही प्रतिभा की इस उपलब्धि पर उन्हें लगातार शुभकामनाए मिल रही है।