Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के अभिषेक नेहरा बने IES अधिकारी, हुआ भव्य सम्मान

Abhishek Nehra honoured by Jat Mahasangh for IES selection

झुंझुनूं के बेटे की कामयाबी पर जाट महासंघ ने बांटी खुशियां

अभिषेक नेहरा की सफलता पर झुंझुनूं गर्वित

झुंझुनूं जिले के युवा अभिषेक नेहरा के भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) में चयन पर पूरे जिले में गर्व का माहौल है।
इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय जाट महासंघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें भव्य तरीके से सम्मानित किया गया।


राष्ट्रीय जाट महासंघ ने किया स्वागत

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र क्यामसरिया के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में
प्रदेश सचिव रामकुमार झाझड़िया और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष चौधरी ने अभिषेक को साफा पहनाया और सोल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

“अभिषेक की सफलता पूरे समाज और जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है,”
— डॉ. वीरेन्द्र क्यामसरिया, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय जाट महासंघ


माता-पिता का भी हुआ सम्मान

समारोह में अभिषेक की माता अनिता नेहरा और पिता दिलीप नेहरा को
महिला मोर्चा झुंझुनूं ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष सुभिता पूनियां,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रकला चौधरी, महासचिव रितू गढ़वाल,
जिला उपाध्यक्ष शरबती कस्वां, और सलाहकार सुमन कटेवा ने गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।


मिठाइयों के साथ मनाया जश्न

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रभारी मनीषा बुडानिया, महासचिव अनिता चौधरी,
उपाध्यक्ष शारदा देवी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उमेश कस्वां, अंजू कस्वां, गोकुलचंद और आरती चौधरी ने
सभी को मिठाई खिलाकर खुशी जताई और सबका आभार व्यक्त किया।