Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में ACB का एक्शन: दो अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

ACB team arrests two officials in Chirawa for taking bribe

एसीबी ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते ब्लॉक प्रभारी और सहयोगी को दबोचा

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा ब्लॉक में सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजीविका मिशन की ब्लॉक प्रभारी रेणुका और उनके सहयोगी धर्मेंद्र को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों ने एक आशा सहयोगिनी से उसके भुगतान जारी करने के बदले 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
पीड़िता का भुगतान पिछले नौ महीनों से लंबित चल रहा था।


जाल बिछाकर की गई कार्रवाई

शिकायत की जांच के बाद एसीबी टीम ने सावधानीपूर्वक ट्रैप प्लान तैयार किया।
जैसे ही सहयोगी धर्मेंद्र ने 20 हजार रुपए की नकद रिश्वत ली,
एसीबी टीम ने मौके पर ही उसे दबोच लिया।
इसके तुरंत बाद ब्लॉक प्रभारी रेणुका को भी हिरासत में ले लिया गया।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई एसीबी के डीजीपी गोविंद गुप्ता और एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन,
तथा डीआईजी राजेश सिंह की सुपरविजन में एएसपी शब्बीर खान के नेतृत्व में की गई।
टीम ने मौके से 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि बरामद कर दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू की है।


नेटवर्क की गहराई तक जाएगी जांच

एसीबी अब पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है कि
ब्लॉक स्तर पर रिश्वतखोरी का नेटवर्क कितनी दूर तक फैला हुआ है।
टीम ने संबंधित दस्तावेज जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


एसीबी की अपील

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आमजन से अपील की है कि
यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगी जाती है,
तो तुरंत एसीबी हेल्पलाइन पर सूचना दें — ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।