Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu ACB की कार्रवाई: हेड कॉन्स्टेबल 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

ACB team arrests Jhunjhunu head constable taking bribe during trap

झुंझुनूंभ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बुहाना में तैनात हेड कॉन्स्टेबल संतोष (हेड कांस्टेबल नं. 2549) को 20,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ACB महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि मामले में झुंझुनूं इकाई को शिकायत मिली थी।

आपसी विवाद के मामले में मांगी थी 30 हजार की रिश्वत

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके, उसके भाई और चाचा के बीच हुए आपसी विवाद की जांच हेड कॉन्स्टेबल संतोष के पास थी।

आरोप है कि संतोष ने

  • परिवादी व उसके भाई का नाम प्रकरण से हटाने
  • तथा परिवादी के भाई को गिरफ्तार न करने के बदले
    30,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।

पहले भी ले चुकी थी 10,000 रुपये

गोपनीय सत्यापन में यह सामने आया कि संतोष पहले ही

  • 10 नवंबर को 3,000 रुपये
  • और 14 नवंबर को 7,000 रुपये
    ले चुकी थी।

इसके बाद 15 नवंबर 2025 को ट्रैप प्लान किया गया।

स्वेटर की जेब में रखे 20,000 रुपये, मौके पर बरामद

ट्रैप के दौरान संतोष ने परिवादी से 20,000 रुपये लेकर अपनी स्वेटर की दाहिनी जेब में रख लिए।

ACB टीम ने मौके पर ही पूरी राशि बरामद कर हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया।

DIG राजेश सिंह और DSP शब्बीर खान की टीम ने की कार्रवाई

यह ट्रैप

  • ACB जयपुर रेंज DIG राजेश सिंह के सुपरविजन में
  • और झुंझुनूं इकाई के डिप्टी एसपी शब्बीर खान व उनकी टीम द्वारा किया गया।

कानूनी कार्रवाई जारी, ACB ने प्रकरण दर्ज किया

ACB की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में
आरोपिया से पूछताछ और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।