Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

दुकान का ताला तोडकर रूपये चोरी करने व दुकान के सामान के आग लगाने के मामले मे आरोपी गिरफ्तार

फरार आरोपी जसवंतसिंह को सूरत से दस्तयाब कर किया गिरफ्तार

झुंझुनू, परिवादी संजीव कुमार पुत्र बिशनसिह जाति अहीर निवासी रायपुर अहीरान थाना पचेरी कलां ने प्रकरण इस आशय का दर्ज करवाया की 15.7.24 को रात्री पर मेरी किराणा दुकान जो गांव के मध्य ठाकुर मंदीर के पास है उसमे गांव के चार लडके जिनके नाम तरूण सोनी पुत्र विनोद सोनी , जसवंत पुत्र दुलीचंद हरिजन, सचिन ऊर्फ भैरू पुत्र विजयपाल, अनिल पुत्र विजयपाल इन सभी ने पहले दुकान मे लुटपाट की जिसने नकद 15000 रूपये चुराये दुकान मे रखा समान ठण्डा की बोतले व अन्य समान चुराया इस घटना के दौरान पडोसी हरि प्रकाश के मकान में सो रहा था तभी मुझे कुछ जलने की बदबु आई मेने दरवाजा खोलकर देखा तो चारो लडके समान ईक्टटा करके आग लगा रहे थे जिसमे दुकान मे रखा हजारो का समान जल गया व लोहे का गेट तोड दिया इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।

प्रकरण में घटना की गंभिरता को देखते हुये नामजद आरोपीगण की दस्तयाबी हेतु टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा सूरत गुजरात से आरोपी जसवंत को दस्तयाब कर नामजद आरोपी जंसवत ऊर्फ धोलिया पुत्र श्री दुलीचन्द जाति मेघवाल निवासी रायपुर अहीरान पुलिस थाना पचेरीकंला को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से अनुसंधान जारी है ।